Wednesday, September 28, 2011

Rajasthan Police: अब मंत्री के बयान पर बवाल, पुलिस से कहा-पिटकर नहीं,पीटकर आओ!

जयपुर.गृह मंत्री शांति धारीवाल की ओर से रविवार को आरपीए में दिए गए विवादास्पद बयान के बाद बवाल हो गया है। धारीवाल ने पुलिसकर्मियों को सलाह दी थी कि किसी गांव में पिटने की स्थिति में दुबारा ट्रक भरकर जाकर सबक सिखाएं। मंगलवार को इस बयान पर धारीवाल ने कहा कि उनकी जुबान फिसल गई थी, उनका अभिप्राय पुलिस का इकबाल बनाए रखने और अपराधियों को सबक सिखाने से था। बेकसूरों को पीटने की सलाह देने का नहीं था। इस पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान ने कहा कि मैंने बयान सुना या पढ़ा नहीं है, लेकिन मेरा कहना है कि जो लोग सार्वजनिक जीवन में हैं उनको मर्यादित भाषा का उपयोग करना चाहिए। भाजपा ने भी गृह मंत्री के बयान की आलोचना की है।
पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान : > 17 जुलाई को कोटा में रेंज मीटिंग में भी कहा था, पुलिस कहीं पिट जाए तो और ज्यादा तादाद में लौटकर वहां जाओ और पीटने वालों घेरकर पीटो और अच्छी तरह सबक सिखाओ। >जयपुर में अगस्त में शूटिंग रेंज के उद्घाटन के समय कहा, नगर निगम नरक निगम बन गया है। >जयपुर में मेट्रो के काम से सड़कों की स्थिति पर कहा, मेट्रो का सुख लेना है तो गड्ढे तो झेलने ही पड़ेंगे। यह कहा था धारीवाल ने बेकसूर पिट जाएं तो भी कोई बात नहीं पिट के मत आओ। अगर तीन मुल्जिमों को पकड़ने के लिए आपने दो कांस्टेबल गांव में भेज दिए, और वो पिट गए तो वापस गांव में जाओ। ट्रक भर के जाओ और गांव को घेरो, चाहे तो दो-चार बेकसूर पिट जाएं, कोई बात नहीं। लेकिन पिटकर मत आओ।

No comments:

Post a Comment