Thursday, September 22, 2011

MP Police: हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस के जाल में फंसा सरकारी कर्मचारी...

इंदौर।। करीब नौ लाख रुपये की चोरी की रकम का बड़ा हिस्सा हड़पते हुए हाथ आए चोर को छोड़ने के आरोप में एक सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया। पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्णावेणी देसावातु ने बताया, 'इस मामले में सब इंस्पेक्टर बिहारीलाल मेहर को सस्पेंड कर दिया गया है। जरूरी सबूत जुटाने के लिए मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है।'

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मेहर ने विजय नगर क्षेत्र की एक बहुमंजिला इमारत में कुछ दिनों पहले हुई चोरी के आरोप में मिलन नामक व्यक्ति को पकड़ा था। सब इंस्पेक्टर ने उसके कब्जे से चोरी के करीब नौ लाख रुपये बरामद किए थे।

सूत्रों ने बताया कि मेहर ने चोरी की रकम में से साढे़ छह लाख रुपये खुद रख लिए और बचे हुए ढाई लाख रुपये आरोपी को थमाते हुए मामले को रफा-दफा कर दिया। सूत्रों के मुताबिक जब मिलन एक अन्य मामले में तुकोगंज पुलिस के हत्थे चढ़ा तो उससे पूछताछ के दौरान सब इंस्पेक्टर की करतूत उजागर हो गई।

No comments:

Post a Comment