Friday, August 26, 2011

UP Police: अन्ना के मंच से भाषण देने वाले सिपाही पर होगी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि बुधवार को दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंच कर अन्ना हजारे के मंच से प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की आलोचना करने वाले निलंबित सिपाही के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
जानें कौन हैं अन्ना हजारे

राज्य पुलिस के निलंबित सिपाही यादव द्वारा बुधवार रामलीला मैदान में अन्ना के मंच से की गयी बयानबाजी के बारे में पूछे जाने पर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक एपी माहेश्वरी ने कहा कि उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.


अन्‍ना के आंदोलन पर विशेष कवरेज

गौरतलब है कि वह पुलिस की वर्दी में मंच पर गया था. माहेश्वरी ने कहा कि निलंबित सिपाही को वर्दी पहनने का अधिकार नहीं है और यादव ने रामलीला मैदान में भाषण देकर अनुशासन तोड़ा है. उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी.

No comments:

Post a Comment