Friday, August 26, 2011

UP Police: Police Policy: जल्दी ही पुलिस के डंडे बीते दिनों की बात होगी

नोएडा॥ पुलिस के हाथ में दिखाई देने वाले लड़की के डंडे बीते दिनों की बात होने जा रह हैं। यूपी पुलिस ने लकड़ी के डंडों की जगह प्लास्टिक के स्पेशल डंडे पुलिसवालों के हाथों में थमाए हैं। यह डंडा सांइटिफिक तरीके से वक्त की जरूरतों के हिसाब से तैयार किया गया है।


लखनऊ पुलिस हेडक्वॉर्टर से यूपी पुलिस को जारी किए गए प्लास्टिक के इन डंडों की कई खूबियां हैं। इससे पहले पीएसी को इस फाइबर डंडे से लैस किया जा चुका है। अब सेकंड राउंड में सिविल पुलिस को ये दिए जा रहे हैं। लगभग 150 ग्राम और साढ़े तीन फुट का यह डंडा पहली नजर में प्लास्टिक का पारदर्शी पाइप लगता है लेकिन इस डंडे का कमाल यह है कि इससे हड्डी नहीं टूटेगी। यह डंडा शरीर के जिस हिस्से में पड़ेगा उसे लाल कर देगा और आवाज भी नहीं करेगा। इससे सिर फूटने की भी कोई गुंजाइश नहीं है। डंडा महंगा है, इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिसवालों को ड्यूटी के बाद डंडा मालखाने में जमा कराना होगा। यदि खो गया तो जुर्माना तय है। नोएडा पुलिस के हाथ में इन दिनों इन्हीं डंडों को देखा जा सकता है। लगभग 400 डंडे जिले की पुलिस के लिए आए हैं।

No comments:

Post a Comment