Friday, August 26, 2011

Maharastra Police: Pune CP: पुणे पुलिस प्रमुख को एनएचआरसी का नोटिस

किसानों की रैली पर गोलीबारी के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पुणे के पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी किया है. इस गोलीबारी में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई थी.

आयोग ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि में शिकायत मिली है, जिसमें आरोप है कि पुणे में पुलिस की गोलीबारी में चार किसानों की मौत हो गई. नौ अगस्त को किसान पाइपलाइन बिछाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, उसी दौरान उनके और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी.


आयोग ने पुणे के पुलिस आयुक्त को जारी नोटिस में चार हफ्ते के भीतर इस मामले पर रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है.

ज्ञात हो कि मंगलवार को पुणे जिले के बाहुरी गांव में प्रदर्शन कर रहे हजारों किसानों पर पुलिस ने गोलीबारी की थी जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई थी. किसान पावना बांध से पुणे के बाहरी इलाके तक पेयजल की पाइपलाइन बिछान के लिए किए जा रहे भूमि अधिग्रहण के विरोध में राजमार्ग पर प्रदर्शन कर रहे थे. रैली पर गोलीबारी के सिलसिले में गुरुवार को छह पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया गया था.

No comments:

Post a Comment