Sunday, July 24, 2011

maharastra police:विदर्भ के 18 पुलिस अफसरों का तबादला

राज्य सरकार ने पुलिस उपाधीक्षक और सहायक पुलिस आयुक्त स्तर के 51 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है। इनमें विदर्भ के 18 पुलिस अधिकारी शामिल हैं। नागपुर के सहायक पुलिस आयुक्त सूर्यभान इंगले का तबादला नागपुर ग्रामीण (सावनेर उपविभाग) में उपविभागीय पुलिस अधिकारी के रूप में किया गया है।

नागपुर समाज कल्याण विभाग में कार्यरत पुलिस उपाधीक्षक भगवान पाटील को खेड (जिला रत्नागिरी) का उपविभागीय पुलिस अधिकारी बनाया गया है, वहीं आर्वी के उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुभाष पानसे नागपुर यूओटीसी के पुलिस उपाधीक्षक बनाए गए हैं।

नागपुर के पुलिस उपाधीक्षक हनुमंत गिरी का तबादला नाशिक की पुलिस अकादमी में सहायक निदेशक के तौर पर किया गया है। अचलपुर के उपविभागीय पुलिस अधिकारी पांडुरंग माहुरे को अमरावती में नागरिक अधिकार संरक्षण विभाग का पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है।

वामन खरात अब अमरावती के समाज कल्याण विभाग के नए पुलिस उपाधीक्षक होंगे। वे बीड़ स्थित आष्टी में उपविभागीय पुलिस अधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अकोट के उपविभागीय पुलिस अधिकारी शेख सुलतान शेख फकीरा का औरंगाबाद में तबादला हो गया है। उन्हें नागरिक अधिकार संरक्षण विभाग में पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है।

अंजनगांव के उपविभागीय पुलिस अधिकारी श्रीराम तोडासे अब चंद्रपुर मुख्यालय में पुलिस उपाधीक्षक का कामकाज संभालेंगे। भोकरधन के पुलिस अधिकारी सुनील मालुसरे को पदोन्नति मिली है। उन्हें भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।

अमरावती की अपराध शाखा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किरण धोटे का तबादला कारंजा (जिला वाशिम) में उपविभागीय पुलिस अधिकारी के रूप में किया गया है। वहीं वाशिम के उपविभागीय पुलिस अधिकारी जगदेव आखरे कामठी में उपविभागीय पुलिस अधिकारी बनाए गए हैं।

वरोरा के उपविभागीय पुलिस अधिकारी अशोक भरते का तबादला कोल्हापुर में हो गया है। वे गडहिंग्लज में उपविभागीय पुलिस अधिकारी के तौर पर काम करेंगे। अमरावती के उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनील लोखंडे वणी में उसी पद पर भेजे गए हैं।

देउलगांव राजा के उपविभागीय पुलिस अधिकारी मोहन क्षीरसागर अमरावती में सहायक पुलिस आयुक्त बनाए गए हैं। साकोली के उपविभागीय पुलिस अधिकारी दत्तात्रय जाधव को मुंबई भेजा गया है। उन्हें सहायक पुलिस आयुक्त पद का जिम्मा सौंपा गया है।

अमरावती के सहायक पुलिस आयुक्त दिनकर महाजन अचलपुर में उपविभागीय पुलिस अधिकारी बनाए गए हैं। तुमसर उपविभाग के उपविभागीय पुलिस अधिकारी बी.डी.पौनीकर को नागपुर परिक्षेत्र के विशेष पुलिस महानिरीक्षक का वाचक पुलिस उपाधीक्षक नियुक्ति किया गया है।

श्री पौनीकर की जगह पवनी उपविभाग के उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रशांत खैरे लाए गए हैं।

No comments:

Post a Comment