Sunday, June 26, 2011

Punjab Police: Police Uniform: कांस्टेबल की वर्दी पर चढ़ेगा अमेरिकी रंग

जालंधर। पंजाब पुलिस में तैनात कांस्टेबल दर्जे के मुलाजिम अब यूएसए पुलिस की तरह नजर आएंगे। खाकी वर्दी से उनका नाता टूट रहा है और वे विदेशी पुलिस की तरह सफेद वर्दी, नीली बैल्ट, इलेक्ट्रानिक डंडा, इंपोर्टेड गॉगल्स और कैप पहना करेंगे। यह घोषणा शनिवार को डीजीपी पंजाब पीएस गिल ने प्रेस वार्ता के दौरान की। वह शनिवार को शहर में कमिश्नरेट सिस्टम के अंतर्गत आते 14 थानों की नई इमारतों का उद्घाटन करने पहुंचे थे।


डीजीपी ने कहा कि वह पंजाब पुलिस की वर्दी और काम करने के तरीके को अमेरिकन पुलिस की तरह बनाना चाहते हैं। फिलहाल कांस्टेबल दर्जे की लुक चेंज की जा रही है। उसके बाद एएसआई व एसआई की भी लुक बदलेगी। लुक चेंज करने की शुरुआत कमिश्नरेट सिस्टम जालंधर, लुधियाना और अमृतसर में जुलाई माह से हो जाएगी। इससे पहले ट्रैफिक और हाईवे के मुलाजिमों की वर्दी बदली जा चुकी है।

1 comment:

  1. Thank you very much for this webpage. It means a lot to me and it is the most beauiful.!
    DAV School Uniforms

    ReplyDelete