Monday, March 28, 2011

Jharkhand Police : पुलिस में 75 प्रतिशत सीधी नियुक्ति का विरोध

रांची : डीएसपी रैंक में प्रोन्नति के लिए बन रही नयी प्रोन्नति नियम से कनीय अफसरों में उबाल है. कनीय पुलिस अफसरों  के एसोसिएशन झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने शनिवार को बैठक कर सरकार से इसे वापस लेने का आग्रह किया है. वापस नहीं होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी है. अभी झारखंड में दारोगा व डीएसपी का पद 50 प्रतिशत प्रोन्नति से और 50 प्रतिशत सीधी नियुक्ति से भरा जाना है. नये नियम में सीधी नियुक्ति से 75 प्रतिशत पद भरने की बात कही गयी है.

शनिवार हुई बैठक में एसोसिएशन की सभी शाखाओं के पदाधिकारी शामिल हुए. एसोसिएशन के महामंत्री चंद्रगुप्त सिंह ने प्रेस बयान जारी कर बताया है कि यदि सरकार की यह नीति लागू हो जाती है
, तो सिपाही से लेकर डीएसपी तक की प्रोन्नति रूक जायेगी.

इस प्रभाव पुलिसकर्मियों के काम व मनोबल पर पड़ेगा. इधर
,  एसोसिएशन कीरांची शाखा के अध्यक्ष कमल किशोर ने बताया कि सरकार नियुक्ति नियमावली व पुलिस मैनुअल का उल्लंघन कर रही है. पुलिस पदाधिकारी चुप नहीं बैठेंगे. उन्होंने अन्य राज्यों में लागू प्रोन्नति नियमावली का तुलनात्मक विवरणी का हवाला देते हुए कहा कि नयी नियमावली के कारण सिपाही से लेकर दारोगा तक बिना प्रोन्नति पाये ही रिटायर हो जायेंगे.
courtesy- pk

No comments:

Post a Comment